गोड्डा में 14 मई तक फिलहाल लू से कोई राहत नहीं है. रविवार को भी पूरे दिन जिलेवासी धूप व लू से परेशान रहे. सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. दिन के 10 बजे के बाद सड़क पर आम लोगों की आवाजाही कम हो गयी है. जरूरत पड़ने पर ही लोग सड़कों पर बाहर निकल रहे हैं. चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हर दिन धूप व लू से आम जन त्राहिमाम है. रविवार को भी गोड्डा राज्य में गर्मी व लू के मामले में पहले स्थान पर रहा. गोड्डा में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान अंकित किया गया, जबकि एक दिन पहले भी कमोबेश यही तापमान अंकित किया गया था. दूसरे स्थान पर पाकुड़ व सरायकेला का नंबर है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा में अभी ताबड़तोड़ गर्मी रहेगी. पूरे दिन उमस रहेगी. इससे राहत नहीं मिलेगी. इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव संभव नही है. 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के समीप तापमान रहेगा. इसके बाद ही मौसम में परिवर्तन संभव है. फिलहाल धूप व गर्मी के कारण सड़कें पूरी तरह विरान हो गयी है. दोपहर में लोगों की आवाजाही बिल्कुल कम हो गयी है. गर्मी से बचने के लिए राहगीर ईख के रस व ठंडे पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं. जैसे-तैसे गर्मी से बचाव मे लगे हैं. वहीं ईख का रस बेचने वालों की चांदी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है