गोड्डा जिले सहित प्रखंडों में बेमौसम बारिश से रबी की फसल को नुकसान हो रहा है. जिले में गुरुवार व शुक्रवार को अचानक बदल छा गया और फिर अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने लगी. कहीं-कहीं बारिश के साथ तेज हवा भी चली, जिससे रबी फसल को नुकसान होने की आशंका है. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को दिन में दो से तीन बार 5-5 मिनट के लिए बारिश हुई है. इसके बाद भी बूंदाबांदी अभी जारी है. हालांकि जिले के अन्य भागों में कहीं 10 से 15 मिनट, तो कहीं इससे ज्यादा भी बारिश होने की सूचना मिली है.
दो दिन पहले भी जिले में तेज हवा के साथ हुई थी बूंदाबांदी
दो दिन पहले भी जिले में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई थी. इस बेमौसम बरसात से जिले के रबी फसल को नुकसान होने की आशंका है. जिले में बड़े पैमाने पर रबी की फसल की खेती की जाती है. इन दिनों खेत में गेहूं, चना, सरसों और मसूर की फसल पक कर तैयार है. जिले के किसानों ने इसकी कटनी भी शुरू कर दी है. किंतु अधिकांश किसानों के रबी की फसल की कटनी अभी चल ही रही है. पकी हुई रबी की फसल पर बारिश और तेज हवा के झोंके ने नुकसान पहुंचाया है.
पकी फसल भींगने से दाग आने की संभावना
तेज हवा और बारिश की बूंदों से रबी के दाने झड़ रहे हैं. कहीं बारिश और तेज हवा से इन गेहूं और सरसों के पौधे झुक गए हैं या खेतों में गिरे हैं. जहां फसल ने बारिश की मार झेली है, वहां भी पकी फसल के भींगने के कारण उसमें दाग आने की संभावना है. ऐसे में इस बारिश से रबी की रोपण करने वाले किसानों को नुकसान हो रहा है. अब तक हुई बारिश और तेज हवा से रबी की फसल को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. किंतु यह बारिश अगर जारी रहती है और बारिश के साथ तेज हवा चलती है तो रबी की फसल को व्यापक पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है. जिन किसानों ने पहले बोआई की थी उन्होंने फसल की कटनी शुरू कर दी है. हालांकि खेतों से काट कर लाई गई फसल अभी खलिहान में ही रखी हुई है. अभी उसकी दमौनी नहीं हुई है जिसके कारण खलिहान में रखी फसल भी बारिश से खराब हो रही है. वहीं जिन्होंने कुछ देर से गेहूं की बोआई की थी, उनकी फसल भी पक कर काटने को तैयार है या एक हफ्ते में ऐसी फैसले कटनी को तैयार हो जायेगी. इस कारण अगले एक हफ्ते में रबी की कटनी में काफी तेजी आयेगी. अगर यही बेमौसम की बरसात जारी रही तो जिले के किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है