कार्रवाई. मटिहानी गांव के बहियार में पप्पू अंसारी की पीटकर हुई थी हत्या
प्रतिनिधि, गोड्डापोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में हुई पप्पू अंसारी नामक मवेशी व्यापारी की हत्या के मामले का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की पहचान मटिहानी गांव निवासी मुन्नीलाल मरांडी, पिता- स्व. दुर्गा सोरेन तथा अनंत मरांडी, पिता- स्व. मांझी मरांडी के रूप में की गयी है. गोड्डा नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि बीते 7-8 जनवरी की रात को मटिहानी गांव के बहियार में अज्ञात लोगों ने पप्पू अंसारी की हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतक की पत्नी के बयान पर पोड़ैयाहाट थाने में कांड संख्या 06/26 दर्ज था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर डीएसपी (मुख्यालय) के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था.
मवेशी चोरी के शक में की गयी थी पिटाई
पुलिस जांच यह बात सामने आयी है कि घटना की रात तीन अज्ञात लोग घर के गोहाल से मवेशी चोरी कर ले जा रहे थे. ””चोर-चोर”” का शोर मचने पर गांव वाले इकट्ठा हो गये और पीछा कर बहियार में पप्पू अंसारी को पकड़ लिया. ग्रामीणों द्वारा की गयी मारपीट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि पथरगामा थाना के रानीपुर निवासी मृतक पप्पू अंसारी पूर्व में भी मवेशी चोरी और तस्करी के कई मामलों में जेल जा चुका था. उद्भेदन में डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी, इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी महाबीर पंडित, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली समेत 12 सदस्यीय टीम शामिल थी. पुलिस का कहना है कि कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

