सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस ने सुंदरपहाड़ी के कटहलडीह के अपराधी रामपतरस मरांडी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रामपतरस के पास से पुलिस को दो देसी हथियार भी हाथ लगा है. पुलिस ने रामपतरस के पास से एक देशी कट्टा व मासकेट बरामद किया है. साथ में एक जिंदा कारतूस भी मिला है. मंगलवार को इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी ने नगर थाना में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें मामले की जानकारी दी. बताया कि गिरफ्तार अपराधी रामपतरस मरांडी कटहलडीह का रहने वाला है. इसके द्वारा नया घर दामाकोल के पास बनाया गया है. पुलिस को सूचना मिली कि उसके द्वारा इलाके में पिस्तौल लहराया जा रहा था, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही थी. पुलिस ने मामले के सत्यापन के लिए छापेमारी दल का गठन किया और सीधे दामाकोल पहुंचीं. इस क्रम में पूरे घर की घेराबंदी की गयी. डीएसपी ने बताया कि रामपतरस मरांडी की विधिवत तलाशी लेने पर बायें कमर से एक देसी कट्टा, पैंट से जिंदा कारतूस व घर के छप्पर के नीचे रखा मास्केट बरामद किया गया. पुलिस ने मामले को लेकर सुंदरपहाड़ी थाना में 12/25 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
लूटकांड व डकैती के मामले में जेल जा चुका है रामपतरस
रामपतरस मरांडी सुंदरपहाडी में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने रामपतरस मरांडी के इतिहास को खंगाला तो अकेले सुंदरपहाड़ी थाना में रामपतरस पर चार लूट व डकैती के मामले दर्ज हैं. वहीं देवदांड़ में एक, पोड़ैयाहाट में एक, दुमका के गोपीकांदर व पाकुड के महेशपुर में लूट व अवैध आर्म्स के एक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम में थानेदार आशीष यादव, एसआइ रविंद्र कुमार गुप्ता, पटवारी सोरेन व पुलिस बल के जवान शामिल थे. वहीं प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है