27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

राजनीतिक दबाव के आगे न झुकें, काम करने वालों को दें महत्व: सांसद

अदाणी पावर प्लांट पहुंचकर डॉ निशिकांत दुबे ने पदाधिकारियों से की बात

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोड्डा अदाणी पावर प्लांट में भूख हड़ताल कर रहे मज़दूरों की जानकारी मिलने पर सांसद डॉ. निशिकांत दुबे पावर प्लांट पहुंचे. हालांकि इससे पहले प्रशासन की ओर से भूख हड़ताल पर बैठे सभी कर्मचारियों को थाने ले जाया गया था. बावजूद इसके, सांसद डॉ. दुबे प्लांट के पदाधिकारियों से मिले और उन्हें कई आवश्यक बिंदुओं पर अमल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का माहौल बनाने से परहेज़ किया जाये. डॉ. दुबे ने कंपनी के वरीय पदाधिकारी को सख्त चेतावनी दी और कहा कि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को महत्व दें और किसी भी राजनीतिक दबाव के आगे न झुकें. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि गोड्डा में अदाणी पावर प्लांट किस स्थिति में कार्य कर रहा है, लेकिन क्षेत्र में किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के दबाव में न आएं और न ही किसी की राजनीति को बढ़ावा दें. उन्होंने कहा कि बिना किसी दबाव के बेहतर काम करें. यदि आवश्यकता पड़ी तो सीआरपीएफ की कंपनी भी तैनात की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गलत गतिविधियों को रोका जा सके. सांसद ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को नौकरी न दें, उन्हें हटायें और स्थानीय युवकों को रोजगार दें. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में वह गौतम अदाणी से भी बात करेंगे. सांसद द्वारा अदाणी के पदाधिकारियों को आवश्यक सलाह देने के बाद वे वापस गोड्डा लौटे. इस दौरान सुभाष यादव, कृष्ण कन्हैया, रविंद्र महतो, शिवेश वर्मा सहित दर्जनों भाजपा नेता मौजूद थे.

61 बरुआ को दिया आशीर्वाद

गोड्डा जुलूस के दौरान देर शाम सांसद डॉ. निशिकांत दुबे विद्यापति भवन पहुंचे. इस दौरान नि:शुल्क उपनयन संस्कार के तहत 61 बरुआ को आशीर्वाद दिया और समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लिए यह एक बड़ा कार्य किया जा रहा है. उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने का आह्वान किया. साथ ही डॉ. दुबे ने दो दिन पूर्व अधिवक्ता एवं भाजपा नेत्री नूतन तिवारी के छोटे भाई बबलू तिवारी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके आवास जाकर संवेदना प्रकट की. इसके बाद श्री दुबे रौतारा स्थिति पूर्व वार्ड पार्षद ध्यान झा के घर भी पहुंचे और संवेदना व्यक्त की. श्री झा की मां का हाल ही में निधन हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel