गोड्डा जिले के जेपी होली मिशन स्कूल के 10वीं के बच्चों ने भी इस बार भी बेहतर रिजल्ट किया है. परीक्षा में कुल 38 बच्चे सम्मिलित हुए थे, जिसमें सबों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार जेपी होली मिशन स्कूल के कुल पांच बच्चों में विवेक आनंद ने 89 प्रतिशत, तन्नु प्रिया ने 86 प्रतिशत, मोनू ने 81 प्रतिशत, नितेश यादव ने 78 प्रतिशत व प्रियांशु हेंब्रम ने 77 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है. विद्यालय के निदेशक पंकज घोषाल सहित प्रिंसिपल प्रसेनजीत घोषाल ने बेहतर रिजल्ट पर खुशी जाहिर की है. बताया है कि इस बार भी उनके बच्चों द्वारा भी बेहतर परफारमेंस दिया गया है. आगे बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की है. बताया कि सभी बच्चे पढ़ने में मेधावी थी. कई हॉस्टल में रहकर पढ रहे थे. बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्कूल में संस्कार देने का भी काम किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है