गोड्डा सदर प्रखंड के झिलुआ पंचायत में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ दयानंद जायसवाल ने की. इसमें पंचायत के मुखिया सहित पंचायत प्रतिनिधि व पंचायत के कर्मी भी शामिल हुए. झिलुवा पंचायत के आदिवासी बाहुल्य ग्राम झिलुवा, कर्णपुरा, अमजोरा, कनाडीह, शहरी के परिवारों को विकास संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सड़क निर्माण, केसीसी इत्यादि से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए इस संबंध में आवश्यक कारवायी का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. शिविर में आये विभिन्न प्रकार के लाभुकों की शिकायत का निष्पादन किया गया. साथ ही लाभुकों का ऑन स्पॉट सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड मनरेगा में कार्य करने को इच्छुक मजदूरों को जॉब कार्ड की स्वीकृति प्रदान की गयी. साथ ही शिविर में ग्राम को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु सड़क निर्माण संबंधित आवेदन पत्र भी ग्रामीणों से लिया गया, ताकि इस संबंध में आवश्यक करवाई की जा सके. इसी तरह से शिविर में लोगों को सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए अपील की गयी कि वे अधिक से अधिक इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. बीडीओ ने बताया कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन हरेक आदिवासी पंचायत व गांवों में किया जाना है, ताकि वहां मुलभूत सुविधाओं से आदिवासी लोगों को जोड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

