पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर मंदिरों का रंग-रोगन कराया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के पदमपुर गांव में भागवत कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा 501 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद उदेश्वरनाथ शिव मंदिर प्रांगण पहुंचा, जहां कलश स्थापना हुई. उसके बाद सभी लोग महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया. जानकारी देते हुए कमेटी के सचिव योगेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार से सात दिवसीय भागवत कथा का पाठ स्वामी नारायण जी महाराज द्वारा होगा. 26 फरवरी को शिव बारात की भव्य झांकी निकाली जाएगी. 26 एवं 27 फरवरी को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी रखा गया है. इस दौरान अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है