एनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महागामा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विद्यालय की कुल 145 छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य जांच के बाद छात्राओं को आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की गयीं. शिविर में उपस्थित डॉ. अभिषेक सानू और डॉ. एकता कुमारी ने छात्राओं को हीमोग्लोबिन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी से कमजोरी, चक्कर आना, थकान और पढ़ाई में एकाग्रता की कमी जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. डॉक्टरों ने छात्राओं को हरी पत्तेदार सब्जियां, दालें, फल, दूध, अंडा और आयरन युक्त भोजन नियमित रूप से लेने की सलाह दी. साथ ही, स्वच्छता बनाये रखने, हाथ धोने और व्यक्तिगत सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गयी. इस शिविर में लैब टेक्नीशियन अब्दुल मन्नान, बीटीटी अंजुम आरा, एएनएम प्रेमलता कुमारी और अनु कुमारी ने छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की. स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्राओं से संवाद कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी सुना और उचित परामर्श दिया. यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता और सही आहार को लेकर छात्राओं में जागरूकता फैलाने के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

