हरिदेवी रेफरल अस्पताल में मंगलवार को 10 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन की अध्यक्षता अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार ने की. सभी महिलाओं को सहिया के माध्यम से अस्पताल लाया गया था, जहां उनका रजिस्ट्रेशन कराकर आवश्यक जांच की गयी. इसके बाद बंध्याकरण ऑपरेशन की प्रक्रिया को शुरू किया गया, जो पूरी तरह से सफल रही. ऑपरेशन के बाद महिलाओं को अस्पताल में ठहरने की सुविधा और आवश्यक दवाइयां प्रदान की गयीं. इसके अलावा, सरकार द्वारा बंध्याकरण करने वाली महिलाओं को 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जबकि सहिया को 3 सौ रुपये का भुगतान उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से किया जाता है. इस दौरान नर्स सुशीला कुमारी, प्रिया कुमारी, राजीव कुमार, शशि शेखर काशी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में उपस्थित थे और ऑपरेशन को सफल बनाने में मदद की. हरिदेवी रेफरल अस्पताल द्वारा दी जा रही यह सेवा महिला स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

