गोड्डा जिले में शारदीय नवरात्र उत्सव भव्य रूप से मनाया गया, लेकिन उत्सव के समापन के बाद स्वच्छता की स्थिति खराब नजर आयी. दुर्गा पूजा और डांडिया कार्यक्रम के बाद मंदिरों व पूजा पंडालों के आस-पास कचरा बिखरा पड़ा है. स्थानीय लोगों और दुकानदारों द्वारा पूजा स्थल और आसपास जगह-जगह कूड़ा फेंका गया, जिससे गांधी मैदान, रौतारा, सिनेमा हॉल चौक, बाबूपाड़ा, गांधीनगर, भटडीहा सहित अन्य क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पूजा के दौरान स्वच्छता अभियान की अनदेखी हुई और प्रशासन की सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगी रोक के बावजूद इसका व्यापक उपयोग जारी रहा. स्थानीय निवासी धर्मेंद्र, अमर, पवन और राजीव सहित अन्य लोगों ने बताया कि पूजा के बाद नगर परिषद् से सफाई कराने की मांग की गयी है, क्योंकि पूजा समितियों के आग्रह के बाद भी गंदगी कम नहीं हुई. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि न केवल स्वच्छता बनाये रखी जाये, बल्कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये जायें ताकि पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

