9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालगुजारी वसूली कर अंचल कार्यालय में जल्द जमा करें ग्राम प्रधान

ग्राम प्रधान योग मांझी परगना के रिक्त पदों को भरने की मांग

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में मांझी परगना सरदार वैसी के बैनर तले बांग्ला स्तर के ग्राम प्रधान की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान तिलक मुर्मू ने किया. मांझी परगना के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ग्राम सुशासन को मजबूत करने के लिए ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. प्रधान अपने अधिकार एवं कर्तव्य को अवश्य जाने यह प्रखंड पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत आता है. इस क्षेत्र में विकास के सभी जिम्मेदारी प्रधान पर रहती है. उन्होंने कहा कि सरकार जितने भी विकास की योजना क्रियान्वयन करती है. उन सभी योजनाओं की जानकारी ग्राम प्रधान को मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने रैयत से मालगुजारी वसूली कर जल्द से जल्द आंचल कार्यालय में जमा करें. जितने भी गांव में ग्राम प्रधान योग मांझी परगना के पद रिक्त हैं, उसे जल्द भरा जाये ताकि ग्राम सुशासन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सकें. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधान को सम्मानजनक मानदेय दिया जाये. मौके पर ग्राम प्रधान प्रेम कंचन मरांडी, बाबूराम किस्कू, रविंदर चौड़े, विकास हांसदा, धनय किस्कू, बैजल हेंब्रम, पाउडर सिंह, जेठा हेंब्रम, नारायण हांसदा, पटवारी मुर्मू, चंद्रदेव पहाड़िया, सुनीता मरांडी, बिहारी मरांडी, मिथिलेश मालतो, बैजा टुडू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel