बोआरीजोर प्रखंड के लीलातरी-2 पंचायत स्थित तुलसीपुर खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हाट डुमरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यू स्टार साहिबगंज को 3 गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम हाट डुमरिया को जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले जीवन टुडू ने 1 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया. उपविजेता न्यू स्टार साहिबगंज को 80 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. तीसरे स्थान पर रही निमाकला टीम और चौथे स्थान पर रही केवाईसी गोड्डा टीम को 20-20 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने संत मदर टेरेसा मेमोरियल क्लब, तुलसीपुर के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है, लेकिन निरंतर प्रयास से ही सफलता मिलती है. सभी 16 टीमों के खिलाड़ियों को उनके अनुशासन और खेल भावना के लिए सराहना दी गयी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता तेज नारायण हांसदा, क्लब अध्यक्ष प्रीतम हेंब्रम, सचिव दीपक हेंब्रम, कोषाध्यक्ष निर्मल मुर्मू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

