17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागामा में भागलपुर के युवक की हत्या, आंख भी निकाली

इसीएल की चहारदीवारी के पास झाड़ी से मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

गोड्डा के महागामा में भागलपुर जिला के सनोखर थाना क्षेत्र के छोटी नाकी गांव निवासी संदीप कुमार दास (25) की निर्मम हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने संदीप के शव को शुक्रवार को जयनारायण प्लस टू हाइस्कूल व इसीएल की चहारदीवारी के बीच झाड़ी से बरामद किया है. एसीडीपीओ चंद्रशेखर आजाद व थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. बताया जाता है कि बरामदगी के दौरान युवक के गले में कपड़ा बंधा था तथा आंख पर गहरा जख्म था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि युवक की हत्या कपड़े से गला घोंटने के बाद की गयी है. हत्यारों ने आंख भी निकाल ली है. सूचना फैलते ही घटनास्थल पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह पुलिस को मिली. शव को थाना लाने के बाद मृतक के परिजन भी थाने पहुंचे. मृतक के पिता विनय रविदास ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कई वर्षों से महागामा बसुवा चौक पेट्रोल पंप के सामने स्थित आंबेडकर नगर मोहल्ले में रहते हैं. संदीप गुरुवार दोपहर से लापता था. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह खोजबीन के दौरान उसके बेटे का शव हाइस्कूल व इसीएल की चहारदीवारी के बीच झाड़ी में पाया गया. शव मिलते ही पत्नी, माता- पिता सहित अन्य परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. बताया जाता है कि मृतक युवक की शादी दो वर्ष पहले भागलपुर जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के रिफातपुर गांव में हुई थी, जिसे छह महीने की एक बेटी भी है. मृतक युवक अपने पांच बहनों में एकलौता भाई था. मालूम हो कि घटनास्थल के बगल में कस्तूरबा विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय व जय नारायण प्लस टू विद्यालय है. साथ ही घटनास्थल से सटा ऊर्जानगर इको पार्क भी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटनास्थल के बगल में कस्तूरबा विद्यालय का छात्रावास है, जहां लगे सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिल सकता है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो बसुवा तालाब के किनारे घने-झाड़ियों में छिपकर अक्सर युवक नशा करते हैं. कोट प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सभी पहलुओं को जोड़ कर पड़ताल की जा रही है. चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ, महागामा पिता के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिव दयाल सिंह, थाना प्रभारी, महागामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें