गोड्डा. समाहरणालय सभागार में डीसी अंजली यादव की अध्यक्षता में सांसद, विधायक एवं सीएसआर मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. डीसी ने दौरान वित्तीय वर्ष 2024 -25 के पूर्व लंबित योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर अभियान मोड में कार्य करते हुए सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण करने को कहा . वहीं पूर्ण योजनाओं की उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करने का भी निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी दीपक कुमार दूबे, एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, जिला पूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार पूर्णेन्दु, सहित कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
पोषण जागरुकता वाहन को डीसी ने किया रवाना
गोड्डा. समाहरणालय परिसर से डीसी अंजली यादव ने जिले में राष्ट्रीय पोषण माह मनाये जाने के उद्देश्यों के प्रति जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने कहा जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि राष्ट्रीय पोषण माह पूरी तरह से सफल रहे. जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. कहा कि बच्चों के पोषण पर पूरा ध्यान दें. दौरान डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जागरुकता वाहन को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

