10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा

डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर में दीपावली व छठ पर्व पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर में दीपावली एवं छठ पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर दीपों की रौशनी, रंगोली और आकर्षक सजावट से जगमगा उठा. नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दीपावली और छठ पूजा से जुड़ी झांकियों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत झलकियों ने उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन एसएस मुर्मू, कुमारी ज्योति, स्मृति, संस्कृति, प्रीति, प्रियांशी, मधुमाला, नीतू, विनीता, मीणा एवं वंदना जायसवाल के कुशल निर्देशन में हुआ. विद्यालय के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली अज्ञान रूपी अंधकार पर ज्ञान रूपी प्रकाश की विजय का प्रतीक है. यह पर्व स्वच्छता, पवित्रता एवं सकारात्मक सोच का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में भारतीय परंपराओं के प्रति आस्था और आत्मिक विकास को बल मिलता है. कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी को दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयीं. पूरा विद्यालय परिसर उल्लास, उमंग और आध्यात्मिक आनंद से परिपूर्ण रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel