प्रतिनिधि, गोड्डा राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गांधी मैदान में आयोजित अंडर-23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गढ़वा ने धनबाद को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से पराजित कर दिया. बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम 35 ओवर पांच गेंद में सिर्फ 161 रन पर ऑलआउट हो गयी. एक समय बड़े स्कोर की. बढ़ रही धनबाद टीम की लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से सिर्फ 161 रन पर सिमट गयी. आदित्य सिंह ने 55 रन एवं राजा कुमार ने 35 रन की पारी खेली. आयुष गर्ग ने 4 एवं रंजन कुमार ने तीन विकेट प्राप्त किया. जवाब में गढ़वा की टीम ने सिर्फ एक विकेट शेष रहते 162 रन बनाकर मैच जीत लिया. मुजाहिद खान ने 39 रन व आयुष गर्ग ने तीन विकेट प्राप्त किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार के द्वारा आयुष गर्ग को ट्रॉफी व 5000 की नकद राशि प्रदान की गयी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है. उन्होंने इतने व्यवस्थित ढंग से आयोजन की सराहना की. इस अवसर पर टीआरडीओ काजल दास, अंपायर इफ्तेखार शेख, अमित हाजरा एवं स्कोरर के रूप में दीपक कुमार के अलावा संघ के संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, मो किरमान अंसारी, अमित सिंह, राजीव भंडारी, मुकेश मंडल, अवधेश कुमार, विजय कुमार, प्रभु, अंजन, राहुल, कन्हैया, संजीव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है