बोआरीजोर प्रखंड के सर्वोदय विद्यापीठ ललमटिया के नया लौहंडिया बस्ती में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के व्यवस्थापक चिंतामणि गुरुजी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद शिक्षक एवं छात्रों ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर गुरुजी ने बच्चों को विवेकानंद जी के जीवन और उनके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो शहर में अद्भुत भाषण देकर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया. उन्होंने मानव में भेदभाव को कभी स्वीकार नहीं किया और उनके विचार आज भी प्रत्येक व्यक्ति के लिए मार्गदर्शक हैं. गुरुजी ने बच्चों से आह्वान किया कि वे उनके बताये मार्ग पर चलकर देश को महान बनाने में योगदान दें. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया. बच्चों और शिक्षकों ने मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर उत्सव को और रंगीन बनाया. विद्यालय परिवार के सभी सदस्य आदिवासी वेशभूषा में सजकर इस अवसर को मनाते हैं और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नंदकुमार, अशोक कुमार, अर्चना भारती, अनीता किस्कू, पृथ्वीचंद मरांडी, इतवारी हेंब्रम और स्टैंसिला किस्कू सहित अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

