ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिनकोल चौक से देवघर मोड़ तक जाने वाली मुख्य सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. फिलहाल तो सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो गया है. यह सड़क देवघर मोड़ से होते हुए हरिनकोल होकर माल मंडरो, बोआरीजोर व दूसरी ओर भगैया होते हुए मिर्जाचौकी को जोड़ती है, जिससे आवागमन करने वालों को कम दूरी तय कर सफर करने में आसानी होती है. इस मार्ग होकर छोटी छोटी वाहनों का परिचालन होते रहता है. घनी आबादी वाले इलाके के लोग प्रतिदिन लगने वाले हाट बाजार में खरीदारी करने इसी मार्ग होकर आवाजाही करने का काम करते है. वर्तमान समय में सड़क के परखचे उड़ गये हैं. जहां-तहां सड़क पूरी तरह से डोभा में तब्दील हो चुका है. रात के अंधेरों में इस मार्ग होकर चलने में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. ग्रामीण जितेंद्र कुमार महतो, ब्रजमोहन महतो, मोहम्मद मुख्तार, पंकज महतो, राहुल यादव ने बताया कि सड़क की ऐसी हालात हो गयी है कि प्रतिदिन सफर करने वाले गिरकर चोटिल हो रहे हैं. बारिश हो जाने पर इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है. यह मार्ग होकर लोगों को बाराहाट की दूरी काफी कम पड़ती है. इस सड़क से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग आवागमन करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालात को देख राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सड़क निर्माण कार्य की शिलान्यास भी पांच माह पूर्व की थी. सड़क का निर्माण कार्य सही समय पर हो सके, जिससे की क्षेत्र वासियों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो. परंतु अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, जिससे आमलोगों को परेशानी हो रही है. फिलहाल तो बारिश की वजह से पूरा सड़क जलमग्न हो चुका है. सड़क पर बने गड्ढे पर पानी उभर आये हैं. कीचड़ युक्त सड़क पर प्रतिदिन दो पहिया वाहन चालक स्लिप कर गिरकर चोटिल हो रहे है. इसके बावजूद भी निर्माण कार्य की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. लोगों ने सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है, ताकि इस भारी बरसात में लोगो को थोड़ी राहत मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

