प्रतिनिधि, महागामा महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर- सिमड़ा मार्ग पर बलिया के पास दो बाइकों के बीच टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में जेएसएलपीएस बोआरीजोर में कार्यरत दिनेश कुमार यादव और अमित मुर्मू तथा उनकी मां फुल हांसदा शामिल हैं. वे भागलपुर, बिहार से एक महिला की मृत्यु की खबर सुनकर लौट रहे थे, तभी दोनों बाइकें टकरा गयीं. घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां दिनेश यादव के एक पैर में गंभीर चोट आयी और उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया. इस दुर्घटना में सभी घायल हेलमेट नहीं पहने थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है