प्रतिनिधि, महागामा भारत रत्न, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मंडल अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बसुवा चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. महान समाज सुधारक और संविधान निर्माता के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि डॉ आंबेडकर का जीवन समता, शिक्षा, अधिकार और आत्मसम्मान की लड़ाई का प्रतीक है. उन्होंने संविधान निर्माण में अमूल्य योगदान देकर भारत को मजबूत लोकतांत्रिक ढांचा दिया, उनकी शिक्षाएं आज भी समाज को दिशा प्रदान करती है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर डॉ आंबेडकर के जीवन, संघर्ष और विचारों पर विस्तृत चर्चा की. वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने सामाजिक कुरीतियों, भेदभाव और छुआछूत के विरुद्ध संघर्ष कर वंचित वर्गों को आवाज दी. उन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार बताया. जीवनभर समानता व न्याय के लिए काम किया. माल्यार्पण के दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में सद्भाव, समता तथा जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया. मौके पर निक्की राय, रोहित दास समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

