21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lead News : कोयला ढुलाई की बाधित, 24 करोड़ का नुकसान

राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र के हाट डुमरिया फुटबॉल मैदान के पास बैरियर लगाकर ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई को पिछले छह दिनों से बाधित कर दिया है.

रोष. निजी कंपनी में नौकरी की मांग को लेकर युवकों ने किया सड़क जाम

प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र के हाट डुमरिया फुटबॉल मैदान के पास बैरियर लगाकर ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई को पिछले छह दिनों से बाधित कर दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि खनन क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी कार्य करती है. क्षेत्र के बेरोजगार युवक को कंपनी प्रबंधन नौकरी नहीं दे रहे हैं. कंपनी में बाहरी लोग कार्य करते हैं. कंपनी प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा कोयला खनन कार्य से क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं. कोयला के धूलकण से गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. कंपनी चालू करने के लिए रैयतों ने जमीन दी थी. कंपनी से नौकरी एवं विकास की उम्मीद रखी थी. खनन क्षेत्र के शुरुआती दौर में कंपनी प्रबंधन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि क्षेत्र के बेरोजगार युवक को कंपनी में नौकरी दी जायेगी. क्षेत्र के विकास का भी कार्य किया जायेगा. कार्य दो साल से चल रहा है. प्रबंधन अपने वादे के अनुसार कार्य नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों से वार्ता के दौरान आश्वासन दिया था. क्षेत्र के बेरोजगार युवक को नौकरी देंगे. पर प्रबंधन अपने वादा के अनुसार कार्य नहीं कर कर रहे हैं. इसलिए ग्रामीण कंपनी के कोयला ढुलाई कार्य को बाधित किया है. ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया कि लगभग छह दिनों से कोयला ढुलाई बाधित है. ग्रामीण युवा के कंपनी में नौकरी की मांग कर रहे हैं . ग्रामीण व कंपनी प्रबंधन से वार्ता करायी जा रही है .

चल रही वार्ता, जल्द समस्या का हो जायेगा समाधान : सीओ

अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि कंपनी प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता चल रही है. जल्द ही समाधान हो जायेगा. इस बाबत प्रबंधक केके सिंह ने बताया कि डुमरिया के ग्रामीण 150 युवाओं की नौकरी के मांग कर रहे हैं, जबकि कंपनी प्रबंधन उससे भी ज्यादा क्षेत्र के लोगों को नौकरी दे चुकी है. कंपनी अपनी क्षमता के अनुसार ही नौकरी सृजन कर सकती है. सड़क जाम से कंपनी को 24 करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि राज्य सरकार को लगभग 10 करोड़ रॉयल्टी का नुकसान हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें