हनवारा थाना अंतर्गत उच्च विद्यालय परसा, मध्य विद्यालय परसा (बालक) सहित प्रखंड के कई विद्यालयों में बाल संरक्षण अधिकार अधिनियम अर्थात पॉक्सो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. उच्च विद्यालय परसा में गोड्डा जिला सीआरपी, बीआरपी महासंघ के पूर्व जिला महासचिव मो सुलेमान जहांगीर आजाद ने बाल संरक्षण अधिकार अधिनियम पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास अर्थात उनके शारीरिक, भावनात्मक एवं सामाजिक विकास के लिए जरूरी है कि कानून के नजरिया से भी बच्चों के हितों एवं विकास को प्राथमिकता दी जाये. इस मुहिम में हर व्यक्ति का यह दायित्व है कि बच्चों के निजता एवं गोपनीयता का सम्मान हो तथा उनकी सुरक्षा की जाये. कार्यक्रम को आरोग्य दूत शिक्षक मोहम्मद गुलाम रब्बानी एवं मुर्शीद उल कादरी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मो मंजूर आलम ने किया. कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता सराहनीय रही और उन्होंने उन्मुखीकरण के इस प्रयास को गंभीरता से लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

