10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हेतु गरिमा केंद्र संचालन पर हुई बैठक

प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति ने महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के लिए बनायी रणनीति

ठाकुरगंगटी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को गरिमा केंद्र (जेंडर रिसोर्स सेंटर) के संचालन हेतु प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड के प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने की. इस अवसर पर बीडीओ विजय कुमार मंडल, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह एवं पलाश जेएसएलपीएस के अधिकारीगण भी उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि गरिमा केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं पर होने वाली घरेलू, यौन, सामाजिक या अन्य किसी भी प्रकार की हिंसा का समाधान करना है. पीड़ित महिलाएं गरिमा केंद्र में आवेदन देकर अपनी समस्या दर्ज करा सकती हैं, जहां आपसी समझौते का प्रयास किया जाता है. यदि समझौता संभव नहीं होता है, तो प्रशिक्षित पैरा लीगल वॉलंटियर्स के माध्यम से कानूनी सलाह उपलब्ध करायी जाती है. यह भी बताया गया कि सभी पंचायतों में कार्यरत जेंडर रिसोर्स पर्सन के माध्यम से पीड़िताओं को गरिमा केंद्र तक पहुंचाया जाता है. यदि समस्या पंचायत स्तर पर हल नहीं होती है, तो मामला प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति को सौंपा जाता है, जहां उचित अनुमोदन के बाद समाधान की प्रक्रिया अपनायी जाती है. बैठक में पलाश जेएसएलपीएस के जिला सामाजिक विकास प्रबंधक सोनाराम टुडू, प्रदान संस्था की अनामिका बोस, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश, एफटीसी शमीम अख्तर, सीसी कल्याणी कुमारी, शरत चंद्र झा, संजीव मुर्मू, जितेन्द्र कुमार दास, दिवाकर मंडल सहित कई सीआरपी, जेंडर कार्यकर्ता एवं महिला प्रतिनिधि उपस्थित थीं. सभा में महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा की रक्षा हेतु सभी अधिकारियों ने सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel