महागामा प्रखंड क्षेत्र के देवरीकिता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल महामंत्री पवन कुमार साह ने किया. भाजपा कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी की जीवनी और उनके राष्ट्रीय योगदान को याद किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया कि उनके बलिदान ने देशवासियों को प्रेरित किया. हमें यह संदेश दिया कि राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं है. मंडल महामंत्री पवन कुमार साह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर के मुद्दे पर अपनी सशक्त आवाज उठायी और देश की अखंडता के लिए संघर्ष किया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से स्व. मुखर्जी के आदर्शों पर चलने और समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संजय जयसवाल, रामेश्वर रविदास, पद्दू मांझी, मिथुन मांझी, ब्रह्मानंद जायसवाल, बनारसी रविदास, दीपक कुमार, राजेश मांझी, गनौरी मांझी, प्रदीप ठाकुर, चुनचुन यादव, श्याम रविदास, अमरजीत रविदास सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

