9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवरात्रि पर निकलेगा भव्य शिव बारात, तैयारी अंतिम चरण में

बुद्धासन में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में होगी भागवत कथा

26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर है. समय कम रहने शिवरात्रि को लेकर मंदिर में रंग-रोगन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. कई मंदिरों का रंग-रोगन का कार्य समाप्त हो चुका है. बचे मंदिर में रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के बुद्धासन, बाजितपुर, बौरमा, मेहरमा, पिरोजपुर, चंपा, कसबा, अमौर, बलबड्डा, बिरामचक, ढोढ़ा, धनकुढ़ीया, मधुरा सहित अन्य जगहों पर महाशिवरात्रि को तैयारी जोरों पर है. खासकर मेहरमा, बुद्धासन, मधुरा, बलबड्डा में निकलने वाले शिव बारात को भव्य बनाने में कमेटी के सदस्य लगे हुए हैं. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र स्थित बलबड्डा शिव-पार्वती मंदिर सबसे पुराना मंदिर है, जो करीब दो सौ वर्ष पूर्व बलबड्डा के तत्कालीन राजा देवेंद्रनाथ डे व समरेंद्रनाथ डे द्वारा बनवाया गया था. वैसे पुराने मंदिर से निकलने वाले शिव बारात भव्य कैसे हो, इसको लेकर गांव के लोग लगे हुए हैं. वहीं बता दें कि शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मधुरा गांव में मेले व दंगल कुश्ती का आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा है. इस दंगल कुश्ती में झारखंड, बिहार, यूपी के अलावे अन्य कई राज्यों से पहलवान अपना दाव पेंच लगाते हैं. मेले के संचालक भाजपा नेता अशोक सिंह व मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक वितरण किया जाता है. इसके अलावा बुद्धासन में इस वर्ष महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel