प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल लौहंडिया फुटबॉल मैदान में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. विस्थापित विकास क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार हेंब्रम ने बताया कि टूर्नामेंट 29 व 30 दिसंबर को खेला जायेगा, जिसमें 16 महिला टीमों की भागीदारी होगी. उन्होंने कहा कि इसमें नेपाल, पश्चिम बंगाल, रांची, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे, साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जायेगा. फुटबॉल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम होंगे, विशिष्ट अतिथि परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक और अति विशिष्ट अतिथि पंचायत मुखिया अनीता मुर्मू उपस्थित रहेंगी. टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सचिव सागर हांसदा, खेल मंत्री साइलेंन हांसदा और स्वयंसेवकों द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

