सरकारी काम में बाधा डालने एवं धमकी देने के आरोप में अंचल कार्यालय पथरगामा की सीओ कोकिला कुमारी ने पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सी ओ ने बाबूपुर, सोनारचक निवासी शशि कुमार भगत के ऊपर मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में सीओ ने कहा है कि कृषक मित्र महासंघ के स्वयंभू प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत द्वारा सरकारी कार्य के निष्पादन में खलल उत्पन्न किया जाता है. कहा है कि आरोपी अपने को स्वयं को पत्रकार व कृषक मित्र महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष बताकर कार्यालय में धौंस जमाता है. कहा है कि कथित पत्रकार सरकारी कक्ष एवं कार्यालय में आकर हमेशा चंदा के नाम पर रकम वसूली का दबाव बनाकर हर माह एक निश्चित रकम वसूलना चाहता है, जो वस्तुतः रंगदारी है. कहा है कि आरोपी उन्हें महिला होने के नाते हमेशा ब्लैक मेल करने का काम करते आ रहे हैं और असमय सीओ के प्रकोष्ठ व कार्यालय में आकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं. कहा है कि 16 जून को आरोपी पूर्वाह्न लगभग 11: 26 बजे कर्मचारी कक्ष पहुंचकर अपना कार्य कराने के लिए कर्मचारी पर दबाव बनाने लगे. इसकी सूचना पर सीओ कर्मचारी कक्ष पहुंची व उपरोक्त व्यक्ति को नियमानुकूल तरीके से कार्य कराने की बात कही, जिसे सुनकर आरोपी भड़क गया. उन्हें देख लेने की धमकी दी. जाते-जाते आरोपी ने अपने द्वारा संचालित व्हाट्स एप ग्रुप में सीओ के खिलाफ खबर प्रकाशित करने की बात कही. सीओ का आरोप है कि उपरोक्त व्यक्ति ने प्रायोजित तरीके से सीओ को बदनाम करने के लिए निराधार एवं भ्रामक खबर प्रसारित किया, जिसमें सीओ के विरुद्ध अपमानजनक व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें एक घूसखोर पदाधिकारी के रूप में दर्शाया है. इससे उनकी छवि सरकार, स्थानीय प्रशासन व आमलोगों के बीच धूमिल हुई है. वहीं सीओ ने दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि इससे पूर्व 14 जून को भी आरोपी पूर्वाह्न लगभग 12: 48 बजे हो हल्ला मचाते हुए अंचल कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष पहुंचकर कंप्यूटर कार्य को बंद कराने का प्रयास करने लगा, जिसकी सूचना मिलने पर सीओ कंप्यूटर कक्ष पहुंची व आरोपी को कक्ष से बाहर कराया. कहा है कि आरोपी द्वारा की गयी हरकतें कार्यालय के सीसीटीवी में भी उपलब्ध है. सीओ ने यह भी कहा है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी स्थानीय थाने में विभिन्न व्यक्तियों व सरकारी संस्थानों की ओर से शिकायत कर मामला दर्ज कराया जा चुका है. इधर सीओ के आवेदन पर पथरगामा थाना में कांड अंकित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

