नशे की लत में डूबे एक युवक ने सारी हदें पार कर दीं. नशे के लिए युवक ने न सिर्फ अपनी मां के गहने चुराये, बल्कि विरोध करने पर अपनी पत्नी और मासूम बच्चों के साथ मारपीट भी की. घटना नगर थाना क्षेत्र के सरौतिया मोहल्ले की है, जहां रहने वाला विकास कुमार हजारी (पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि आरोपी विकास ने 17 जून को अपने ही घर के बक्से का ताला तोड़कर मां और पत्नी के जेवरात चोरी कर लिया था. जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो उसने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की. विकास ने यह अपराध नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया था. परिजनों की शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में विकास ने स्वीकार किया कि उसने जेवरात एक स्थानीय ज्वेलरी दुकान पर बेच दिये थे. पुलिस ने उस दुकानदार से जेवरात बरामद कर लिये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ है और इसके लिए पूर्व में भी कई बार चोरी जैसे अपराध कर चुका है. इस बार जब उसने अपने ही परिवार की अमानत में हाथ डाला और उन पर हाथ उठाया, तो परिवार को न्याय की आस में पुलिस की शरण लेनी पड़ी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 125/25 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

