प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बांझी पंचायत में मनरेगा से क्रियान्वयन किये जा रहे पोखर निर्माण का निरीक्षण किया. वित्तीय वर्ष 2023-24, 2024-25 व 2025-26 की पोखर निर्माण योजनाओं की स्थल जांच की गयी. सरविंधा में मुनीलाल मुर्मू की जमीन पर पोखर, राम कुमार की जमीन पर पोखर, असगर मंसूरी की जमीन पर पोखर, सीताराम राय की जमीन पर पोखर निर्माण समेत कुल 10 योजनाओं की जांच की गयी. योजना स्थल पर सूचना पट्ट नहीं पाए जाने अथवा टूटा पाये जाने पर ग्राम रोजगार सेवक को फटकार लगायी. निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर सभी योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगाना सुनिश्चित करें. योजना में की गयी मिट्टी खुदाई एवं पोखर के लंबाई, चौड़ाई की मापी करायी गयी. योजना में किये गए भुगतान की जानकारी ली. कनीय अभियंता को योजनाओं का नियमित रूप से निरीक्षण कर मापी दर्ज करने का निदेश दिया. मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव को मापी के अनुरूप भुगतान करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों का भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं की स्थल जांच की जा रही है. ताकि योजना कार्य समय पर पूर्ण हो. मौके पर संजीव कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री सौरभ कुमार यादव, कनीय अभियंता, सुमित कुमार, पंचायत सचिव, शिवपूजन, ग्राम रोजगार सेवक, आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है