मेहरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ अभिनव कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता एवं रोजगार सेवक उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और लंबित कार्यों के निष्पादन को लेकर दिशा-निर्देश देना था. बीडीओ ने सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत में निज 20 योजना को अनिवार्य रूप से क्रियान्वित किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि जो योजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं, उनका भुगतान कर उन्हें बंद किया जाये, ताकि नई योजनाओं के लिए मार्ग प्रशस्त हो सके. उन्होंने बताया कि अब भी कई मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड आधार से लिंक नहीं हैं, जिससे डीबीटी के माध्यम से भुगतान में बाधा उत्पन्न हो रही है. ऐसे सभी लाभुकों के जॉब कार्ड जल्द से जल्द आधार से लिंक कराने के निर्देश दिये गये. बीडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी अधूरे मकानों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जाये. मुखियों से अपेक्षा जतायी गयी कि वे इसमें निर्माण कार्य में सहयोग करें ताकि लाभुकों को समय पर आवास मिल सके. उन्होंने सभी कर्मियों को मनरेगा जॉब कार्डों के सत्यापन के बाद ही भुगतान करने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी योजना में बाल श्रमिक या मृत व्यक्ति का नाम शामिल कर डिमांड भेजा गया और ऐसी शिकायत मिली, तो संबंधित पंचायत कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में साहेबलाल हांसदा, अजीत कुमार, नरेंद्र शेखर आजाद, पवन मिश्रा, मधुमाला सिन्हा, तनबीर आलम, रमेश कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

