गोड्डा एसडीओ बैजनाथ उरांव के कार्यालय आदेश के आलोक में सोमवार को प्रखंड के पड़ूवा पंचायत अंतर्गत बेलटीकरी पोखर से बारकोप मत्स्यजीवी सहयोग समिति को मजिस्ट्रेट अजय कुमार जायसवाल एवं पुलिस पदाधिकारी, अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह की निगरानी में पोखर से मछली निकालने का आदेश दिया गया. एसडीओ के आदेश के आलोक में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ बेलटीकरी पोखर पहुंचे, जहां बारकोप मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मछुआरों को पोखर से मछली निकलने को कहा. इस संबंध में मजिस्ट्रेट अजय कुमार जायसवाल से पूछे जाने पर बताया कि एसडीओ गोड्डा के आदेश पर बारकोप मत्स्यजीवी सहयोग को वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 तक पोखर का बंदोबस्ती किया गया है. बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मछुआरा जाल के माध्यम से पोखर से मछली निकाल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है