ePaper

बरहा गढ़ी टीम ने हाट डुमरिया को हराकर खिताब जीता

24 Jan, 2026 7:44 pm
विज्ञापन
बरहा गढ़ी टीम ने हाट डुमरिया को हराकर खिताब जीता

उपविजेता टीम हाट डुमरिया को इसीएल सांसद प्रतिनिधि मानस दत्ता व झामुमो क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा ने एक लाख 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया.

विज्ञापन

हाट डुमरिया खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, पेनल्टी शूट से निकला परिणाम विजेता को मिले एक लाख 50 हजार के पुरस्कार प्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड के हाट डुमरिया खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हो गया. फाइनल मुकाबला में बरहा गढ़ी बरहेट की टीम ने पेनल्टी शूट में हाट डुमरिया टीम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. विजेता टीम बरहा गढ़ी को विधायक धनंजय सोरेन ने एक लाख 50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. वहीं, उपविजेता टीम हाट डुमरिया को इसीएल सांसद प्रतिनिधि मानस दत्ता व झामुमो क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा ने एक लाख 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. इसमें तीसरे स्थान पर रहनेवाली टीम जेजेसी सुंदरपहाड़ी को मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद हेंब्रम व एनटीपीसी मैनेजर केके सिंह ने संयुक्त रूप से 30 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. चतुर्थ स्थान पर रहनेवाली टीम एफसी देवघर को प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी व इसीएल विधायक प्रतिनिधि राजू अंसारी ने 30 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. इसमें मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी सतीश सोरेन को क्लब अध्यक्ष तेज नारायण हांसदा ने सात हजार रुपये देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी बिट्टू मरांडी को क्लब सचिव मनोज मुर्मू ने पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया. बालिका वर्ग के फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम एफसी गोड्डा को सुशील मरांडी ने आठ हजार रुपये व उपविजेता टीम फूलो-झानो क्लब पथरगामा को संयोजक श्यामलाल हांसदा ने छह हजार रुपये देकर सम्मानित किया. विधायक व अतिथि ने कहा कि आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों ने समारोह का आयोजन कर 27वां फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न कराया. इसके लिए क्लब सदस्य बधाई के पात्र हैं, उन्होंने कहा कि हर वर्ष सरस्वती पूजा पर प्रतियोगिता करायी जा रही है. इसमें 16 टीमों के खिलाड़ी भाग लेते हैं. प्रतियोगिता में भी टीम के खिलाड़ी ने अनुशासन में रहकर फुटबॉल खेला. इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. खेल में हार-जीत लगी रहती है. हारनेवाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए. संघर्ष जारी रखना चाहिए. सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को प्रोत्साहन के लिए सरकार कई योजना चलाती है. बेहतर खिलाड़ी को सरकार के द्वारा सीधी नियुक्ति भी दी जाती है. मौके पर उपाध्यक्ष रोबिन सोरेन, उपसचिव अनिल मरांडी, कोषाध्यक्ष मनोहर हांसदा, उप संयोजक संतलाल मरांडी, ग्राम प्रधान देवीलाल सोरेन, प्रेम मरांडी, किरानी सोरेन, कॉमेंटेटर तुषार सोरेन, राजेंद्र हांसदा, मनोज हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें