गोड्डा जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ की शुरुआत सरकंडा स्थित मंदिर के समीप से उपायुक्त अंजली यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की. यह दौड़ लगभग 2.5 किलोमीटर की रही और कारगिल चौक पर समाप्त हुई. इस मौके पर डीएफओ शालिग्राम बाघ, एसडीओ बैजनाथ उरांव, डीएसपी जेपीएन चौधरी, प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी कुमार गौरव, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली सहित कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के समापन पर कारगिल चौक पर आयोजित सभा में उपायुक्त अंजली यादव ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन केवल व्यक्ति को नहीं, पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करता है. उन्होंने कहा कि नशा समाज में बदनामी का कारण बनता है और युवाओं का भविष्य अंधकारमय करता है. डीसी ने बताया कि जिले में 10 जून से 26 जून 2025 तक नशामुक्ति को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी रही.
अभिभावक बनें सजग, बच्चों को बचाएं नशे से : एसपी
एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि आज का युवा वर्ग अफीम, कोकीन, हेरोइन, गांजा, कफ सिरप, व्हाइटनर, डेंड्राइट जैसे मादक पदार्थों की गिरफ्त में आ रहा है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और उन्हें हर हाल में नशे की दलदल से बचायें.श्यामदेव चौड़े रहे विजेता, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
मैराथन दौड़ में एक बार फिर श्यामदेव चौड़े ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिला प्रशासन की ओर से विजेताओं को सम्मानित किया गया. डीसी अंजली यादव और एसपी मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये. इस कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, गोला फेंक के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट पवन कुमार सिंह, नेटबॉल के जिला कोच मोनालिसा, महिला व पुरुष बल के अधिकारी, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

