34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एकादशी मेले में जुटा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

नव युवक संघ की ओर से पेयजल की करायी गयी व्यवस्था

Audio Book

ऑडियो सुनें

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के कजरैल गांव में चैती दुर्गा पूजा को लेकर एकादशी मेले में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. मेले के अंतिम दिन मैया के दर्शन को लेकर श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचकर सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया. मेले के अंतिम दिन आदिवासी समुदाय के लोगों ने भी मंदिर पहुंचकर मैया का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. आसपास क्षेत्र के गांवो के साथ-साथ सीमावर्ती इलाके साहिबगंज व भागलपुर (बिहार) से भी लोगों ने आकर खूब मेले का लुप्त उठाया. मेले में मौत का कुआं, ब्रेक डांस, झूला, मीना बाजार के साथ-साथ छोटे-छोटे श्रृंगार के दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. लोगों ने जमकर लुप्त उठाया. मेला कमेटी के व्यवस्थापक सह जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार पोद्दार ने बताया कि हर वर्ष एकादशी को अंतिम दिन मेले में व्यापक भीड़ जुटती है. पूरा परिसर श्रद्धालुओं से पटा रहता है.

सीसीटीवी कैमरे से मेले की रखी गयी निगरानी

मेले में आगंतुक लोगों पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पूरी निगरानी रखी जाती है. इसके साथ वॉलंटियर की भी कड़ी निगाह रहती है. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहती है. उन्होंने बताया कि आगंतुक लोगों को भीषण गर्मी को देखते हुए गांव के नव युवक संघ के द्वारा निशुल्क पीने के पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है. रात्रि के दस बजे तक लोग मेले के आनंद में लीन रहे. इसके बाद इसी परिसर में पूरे रात्रि कोलकाता बंगाल के आए कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति में लोग खूब झूमे. उन्होंने बताया कि हरवर्ष के भांति इस वर्ष मेले में व्यापक भीड़ देखी गई. जहां लोगो ने मैया के दर्शन के साथ साथ सोने चांदी का भी चढ़ावा भी चढ़ाया. बताया की मेले को लेकर गांव के अन्य प्रांत में रहने वाले लोग भी आकर इस महान मेले में सम्मलित होते है. जिससे की गांव की और भी शोभा बढ़ जाती है.

विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर कैंप करते रहे अधिकारी

इधर मामले को लेकर बीडीओ विजय कुमार मंडल व थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के द्वारा विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर लगातार कैंप किया जा रहा है. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया की मेले में घूमने वालो पर पुलिस प्रशासन की ओर से पैनी नज़र रखी जा रही है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की प्रतिनयुक्ति की गयी है. महिला बलों को भी लगाया गया है. इसके साथ-साथ आवागमन वाले मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही साथ पेट्रोलिंग गश्ती अभियान भी लगातार चलायी जा रही है ताकि किसी प्रकार का कोई घटना नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel