गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट मंजवारा पंचायत के नयाडीह टोला में आइसक्रीम वाहन को चार्ज करने के दौरान हादसा हुआ है. इसमें करंट लगने से 10 वर्षीय किशोर की जान चली गयी है. मृतक का नाम विनय कुमार, पिता सुमृत मांझी बताया जाता है. घटना सुबह तकरीबन 11 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार रियल आइसक्रीम कंपनी का वाहन लेकर आइसक्रीम वेंडर द्वारा आइसक्रीम लदे वाहन को चार्ज किया जा रहा था. इसके लिए बगल से ही तार लगाकर चार्ज किया जा रहा था. तभी बालक दौड़ते हुए आया और आइसक्रीम के बॉक्स को पकड़ कर खड़ा हो गया. जानकारी के अनुसार चार्ज करने के दौरान आइसक्रीम बॉक्स में करंट दौड़ गया था. जैसे ही बालक बॉक्स से सटे आइसक्रीम की चपेट में आ गया, करंट लगने के बाद बालक की हालत खराब हो गयी. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि बालक गांव से उल्टी करते आया. लेकिन अस्पताल जैसे ही लाया गया, चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था विनय
मृतक विनय मां-बाप का इकलौता पुत्र था. पिता बाहर में रहकर मजदूरी करते हैं. घर में वह अपने दादी व मां के साथ रहता था. एक आइसक्रीम खाने के लालच से बालक की जान चली गयी. मृतक को दो बहन है. अभिभावकों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था. अस्पताल परिसर में परिजन विलाप कर रहे थे. वहीं घटना से अक्रोशित लोगों ने आइसक्रीम वाहन को रोककर रखा गया था. साथ ही संचालक को भी बंधक बनाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस वहां गयी और मामले को देखा. शव को गांववालों द्वारा पोस्टमॉर्टम कराये जाने के लिए रखा गया. थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहा ने बताया कि अभी पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा. पुलिस द्वारा आइसक्रीम वाहन को जब्त रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है