मेहरमा. बलबड्डा थाना क्षेत्र के गोसीचक में शनिवार की अहले सुबह बिजली के पोल से तार जोड़ते समय करंट लगने से 50 वर्षीय सिकिल यादव की मौत हो गयी. करंट की चपेट में आने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में ऑन ड्यूटी डॉ. जॉन्टी राजा ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी, एसआइ मुक्तेश्वर राम और दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. मृतक के परिजनों से जानकारी ली. मृतक के भाई वकील यादव ने बताया कि घर में बिजली नहीं जल रही थी. सुबह उनके भाई ने घर की लाइट के लिए बिजली के खंभे से तार जोड़ने का प्रयास किया, इसी क्रम में करंट लगने से वह गिर गया. बगलगीर के शोर मचाने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेजा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के चिकित्सक डॉ जॉन्टी राजा ने बताया कि व्यक्ति की मृत्यु केंद्र लाये जाने से पहले ही हो चुकी थी. परिजन इस घटना से बेहद दुखी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

