मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार बॉर्डर पर स्थित हटिया चौक पर टेंपो एवं ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते प्रतिदिन जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े कर देने के कारण घंटों तक आवागमन बाधित रहता है, जिससे आमजन खासकर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हटिया चौक, मेहरमा का मुख्य व्यावसायिक केंद्र है और यहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है. प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से लोग इलाज कराने यहां आते हैं, लेकिन जाम के कारण मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना कठिन हो जाता है. कई बार एम्बुलेंस जाम में फंस जाती है, परंतु वाहन चालक अपनी गाड़ियां हटाने को तैयार नहीं होते. स्थानीय ग्रामीण सुबोध कुमार, मनोज कुमार, धनंजय यादव, संजीव मंडल, नागेश्वर तांती और भोला सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार पुलिस हस्तक्षेप कर चुकी है, लेकिन पुलिस के जाने के बाद पुनः वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ग्रामीणों ने वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से अपील किया है कि हटिया चौक पर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और टेंपो-ई रिक्शा चालकों के लिए नियत पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाये, ताकि मरीजों व आम नागरिकों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

