कनवारा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा के समापन के उपरांत रविवार को शहर के शिवपुर स्थित शिवकुंज में पंडित रविशंकर ठाकुर का विदाई समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश झा के आमंत्रण पर हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आयोजन समिति के सदस्य शामिल हुए. विदाई के दौरान पुष्पगुच्छ और मालाओं से उनका भव्य सम्मान किया गया. श्री ठाकुर ने कहा कि राम काज किन्हें बिना मोहे कहां विश्राम, यही उनका जीवन मंत्र है. उन्होंने युवाओं को नशामुक्त जीवन अपनाने और शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ति को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत विश्वगुरु इसलिए है क्योंकि हमारे पास संस्कृत और संस्कृति की अद्वितीय धरोहर है. हमें इसे संरक्षित रखना चाहिए. उन्होंने गौ हत्या पर रोक लगाने और प्रत्येक राज्य में गौशाला निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. पंडित ठाकुर ने कहा कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. बातचीत कभी बंद नहीं होनी चाहिए. आपसी रिश्तों को संवाद से बेहतर किया जा सकता है. मौके पर प्रमुख रूप से डॉ. प्रभा रानी प्रसाद, परमानंद चौधरी, योगेश चंद्र झा, दिलीप कुमार झा, स्वीटी झा, आशीष झा, पवन झा, नीरज कश्यप, केशव झा, उमेश शर्मा, गुणानंद झा, नरेंद्र मिश्रा, इशांत कुमार, सरोज झा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

