22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा के तीन विधान सभा क्षेत्र में 963811 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग : डीसी

विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद डीसी जिशान कमर एवं एसपी अनिमेश नैथानी ने पत्रकारों से की बातचीत

विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी जिशान कमर व एसपी अनिमेश नैथानी ने समाहरणालय कक्ष में प्रेस वार्ता किया. श्री कमर ने वार्ता के दौरान जिले में आदर्श आचार संहिता लग जाने की जानकारी दी. श्री कमर ने आचार संहिता को लेकर जिले में आवश्यक अनुपालन पर बल दिया है. बताया कि गोड्डा में दूसरे चरण में चुनाव कराया जायेगा. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. चुनाव की तिथि 20 नवंबर तथा मतगणना की तिथि 23 नवंबर को तय है. बताया कि चुनाव को लेकर 22 अक्तूबर को अधिसूचना जारी हो जाने के साथ ही नामांकन आरंभ हो जायेगा. इसकी अंतिम तिथि 29 अक्तूबर तथा स्क्रूटनी की तिथि 30 अक्तूबर , नाम वापसी एक नवंबर को किया जाना है.

पिछले चुनाव की तुलना में 103949 अधिक मतदाता करेंगे वोट :

श्री कमर के मुताबिक विधानसभा के पोड़ैयाहाट, गोड्डा एवं महागामा में पिछले विधान सभा 2019 की तुलना में 103949 अधिक मतदाता वोट कर सकेंगे. श्री कमर के मुताबिक इस बार तीन विधान सभा के 911 भवन के 1230 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 988335 लाख है, जिसमें बोरियो एवं बरहेट विस के साथ पोड़ैयाहाट विस के सरैयाहाट को मिलाकर वोटर शामिल है. वहीं गोड्डा के तीन विधानसभा पोड़ैयाहाट, महागामा एवं गोड्डा में वोटरों की संख्या 963811 है. इस बार सभी मतदान केंद्रों में मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. 144 सेक्टर बनाया गया है, जिसमें मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी भी नियुक्त रहेंगे. पोड़ैयाहाट विधान सभा के लिए आरओ के रूप में डीसीएलआर नामांकन पत्र लेंगे, जबकि महागामा व गोड्डा एसडीओ आरओ के रूप में नामांकन पूरी कराएंगे. विधान सभा वार वोटरों में पोड़ैयाहाट में 315993 तथा गोड्डा विस में 314229 तथा महागामा विस में सर्वाधिक 333589 मतदाता अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे, जिसमें तीनों विस में 494334 पुरुष व 469475 महिला मतदाता वोट डाल सकेंगी. तीनों विधानसभा में कुल 1178 बूथ हैं, जिसमें सर्वाधिक बूथ महागामा में है. इसकी संख्या 408 है. वहीं गोड्डा में 397 एवं पोड़ैयाहाट में 373 बूथ हैं.

निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद : एसपी

एसपी अनिमेश नैथानी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस बल के साथ सुरक्षा आदि का डिमांड कर लिया गया है. जरूरत के हिसाब से सुरक्षा जवान मिलेंगे. सीमावर्ती क्षेत्र में चेक नाका भी बनाया जा रहा है, ताकि पूरी तरह से पुलिस की नजर सभी गतिविधियों में रह सके. प्रेस वार्ता के दौरान डीपीआरओ कंचन भदौलिया के साथ-साथ एसडीओ भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें