14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर मिट्टी की दीवार गिरने से युवक की मौत

परिवार को सुरक्षित निकालने के बाद बकरी बचाने गया था पकौड़ी मिर्धा, हादसे में दबकर गयी जान

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराटीकर गांव में शनिवार देर रात एक मिट्टी के मकान की दीवार गिरने से 28 वर्षीय युवक पकौड़ी मिर्धा की मौत हो गयी. मृतक अपने परिवार को बचाकर बाहर निकालने में तो सफल रहा, लेकिन बकरी को बचाने के प्रयास में खुद मलबे में दब गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का घर मिट्टी से बना दो कमरों का जर्जर मकान था. एक कमरे में वह खाना बनाता था, जबकि दूसरे में मवेशी और बकरी रखते थे। रात के समय अचानक मकान के गिरने की आहट हुई, जिस पर पकौड़ी ने अपनी पत्नी और तीन वर्षीय बेटी को तुरंत बाहर निकाला. लेकिन बकरी निकालने के लिए जैसे ही वह कमरे में घुसा, तभी दीवार भरभराकर गिर पड़ी और वह मलबे में दब गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के मुखिया अमर यादव मौके पर पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की. उन्होंने बताया कि मृतक की मां के नाम से आवास स्वीकृत है, जिसकी ढलाई की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली थी. पकौड़ी मिर्धा अपने पीछे पत्नी और छोटी बेटी को छोड़ गया है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पत्नी और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel