गोड्डा सदर प्रखंड अंतर्गत मोतिया गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को दुर्गा पूजा सम्पन्न होने के उपरांत 22 खूट परिवारों की ओर से चौबीस प्रहर अष्टजाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया. संकीर्तन के समापन के बाद संताल परगना के प्रख्यात शिल्पकार श्याम विश्वकर्मा और उनकी पत्नी नीलम देवी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में मोतिया पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी, जमशेदपुर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष सह सेवानिवृत्त प्रधान जिला जज विधानचंद्र चौधरी एवं राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि शिल्पकार श्याम विश्वकर्मा ने मोतिया के भगवती मंदिर में दुर्गा मंडप की भव्य साज-सज्जा करते हुए कमल की पंखुड़ी और मां दुर्गा के अस्त्र-शस्त्र की सुंदर कलाकृति का निर्माण किया था. उनकी उत्कृष्ट कला से प्रभावित होकर आयोजन समिति एवं 22 खूट परिवारों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

