सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तेलो गांव का एक युवक अचानक कुआं में गिर गया. इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का नाम डोकना पहाड़िया है. घटना के बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गयी, जिसके बाद घायल को अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने घायल युवक का इलाज किया. डॉक्टर ने बताया की घायल का पांव टूट गया है और हाथ और कमर पर भी काफी चोट आयी है. घायल को भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं इस घटना के संबंध में घायल के परिजन ने बताया कि वह कुएं के करीब जाकर बैठा था. इसी बीच जब चिल्लाने की आवाज आयी, तो पता चला कि वह कुएं में गिर गया है. काफी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला गया. घायल ने बताया की उसे अचानक चक्कर जैसा लगा, जिसके बाद कुएं में गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है