मेहरमा के डोय का रहने वाला था मृतक ईशान अंसारी प्रतिनिधि, गोड्डा. मेहरमा डोय के 8 साल के किशोर की अज्ञात बाइक के धक्के से मौत हो गई है. मृतक का नाम ईशान अंसारी पिता सिद्दिक अंसारी बताया जाता है. घटना गुरुवार दोपहर की बताई जाती है. पिता ने बताया कि उनका बच्चा पढ़कर लौट रहा था तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने बच्चे को धक्का मार दिया. बच्चा बेहोश होकर वहीं गिर गया. बाइक सवार वहां से भाग गया. आसपास के लोगों ने देखकर बालक को उठाया तथा उपचार के लिए ऑटो पर लादकर भेजा. तब तक बालक की पहचान की गई. पिता को फोन कर सूचित किया गया. पिता पहले मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां से बालक को पुनः गोड्डा इलाज के लिए लाया गया. परंतु इस दौरान काफी देर हो गई. मेहरमा में ही बालक गंभीर था. लाने के दौरान बालक की मौत हो गई थी. मौत होने के बाद सदर अस्पताल के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया. परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने का मन बना रहे थे. मौत के बाद मृतक को ले जाने की फिराक में थे. शव देर रात तक सदर अस्पताल में ही पड़ा था. बाइक की पहचान नहीं की जा सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है