ग्रामीणों ने तीन घंटे तक ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग को किया जाम प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना अंतर्गत बोआरीजोर-ललमटिया मार्ग में पहाड़पुर प्रधान टोला के पास असंतुलित होकर कार बैरियर को तोड़ कर सूखे पोखर में घुस गयी. सड़क किनारे खड़े तीन व्यक्ति कार की चपेट में आकर घायल हो गये. घायलों में पहाड़पुर निवासी परगेन मुर्मू (21 वर्ष) व दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कार तेज रफ्तार से आ रही थी. घटनास्थल के पास तीखा मोड़ भी है. चालक को नींद आने के कारण घटना हो गयी. मुआवजे की मांग को लेकर पहाड़पुर के पास ग्रामीणों ने सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति की पकड़ कर जमकर पिटाई भी कर दी. सूचना पर थाना प्रभारी रोशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण को समझाया. तीनों व्यक्ति को समुचित इलाज का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि कार बरहेट से कुसुमघाटी की तरफ जा रही थी. बारात लेकर लौट रही थी. चालक को नींद आ जाने के कारण दुर्घटना हुई है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है