बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को पहाड़पुर मौजा के ग्रामीणों, परियोजना पदाधिकारियों एवं समिति सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सीओ केदारनाथ सिंह ने की. सीओ ने बताया कि राजमहल कोल परियोजना के विस्तार के लिए भूमि की आवश्यकता है. भूमि अधिग्रहण को लेकर डीसी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. इसी के तहत पहाड़पुर मौजा के रैयतों की वंशावली तैयार करने का कार्य किया गया. उन्होंने बताया कि मौजा के जमाबंदी नंबर 3, 4, 6, 7, 13, 17, 22 और 28 के रैयतों की वंशावली ग्रामीणों की उपस्थिति में तैयार की गयी है. बैठक में ग्रामीणों ने देशहित में अपनी भूमि परियोजना को देने की सहमति जताते हुए कहा कि कोयला खनन देश की ऊर्जा जरूरतों के लिए आवश्यक है, इसलिए वे खुशी-खुशी अपनी जमीन देने को तैयार हैं. परियोजना पदाधिकारी भीसी सिंह ने बताया कि कोल इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार भूमि देने वाले रैयतों को उचित मुआवजा, नौकरी एवं अन्य लाभ प्रदान किये जाएंगे. साथ ही परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास में कंपनी की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में सीआई पंकज सिंह, राजस्व कर्मचारी संझला हांसदा, कंपनी के अधिकारी जटाशंकर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

