महागामा स्थित राजेंद्र स्टेडियम में आगामी 26 सितंबर को आयोजित होने वाले गरबा नाइट को लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गयी है. बुधवार को गरबा नाइट के आयोजन स्थल पर वैदिक रीति-रिवाज से भूमि पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी. पूजन का नेतृत्व पंडित गोपाल पाठक ने किया. वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण भी किया गया, जिसे शुभारंभ का प्रतीक माना जाता है. इस दौरान समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता और शांति पूर्वक संचालन की कामना की. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गरबा नाइट का उद्देश्य महागामा में सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और लोगों को पारंपरिक आयोजनों से जोड़ना है. यह न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम होगा, बल्कि समाज को एकजुट करने, पारंपरिक धरोहर को सहेजने और नयी पीढ़ी को इसकी ओर आकर्षित करने का प्रयास भी होगा. आयोजन को खास और भव्य बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आमंत्रित कलाकार भी गरबा की रंगीन प्रस्तुतियां देंगे. कार्यक्रम स्थल को पारंपरिक सजावट से सजाया जाएगा और प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में गरबा की धुनों पर झूमते नजर आएंगे. इस भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रिंस गुप्ता, सुमित कुमार, अरुण यादव, शिव कुमार, सुधांशु निगम, मयंक शर्मा समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. समिति ने आमजन से अपील की है कि वे गरबा नाइट में भाग लें और इस सांस्कृतिक पर्व को सफल बनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

