हनवारा बाजार के समीप झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित गेरुआ नदी पुल के पास रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान अरुण कुमार राय (22 वर्ष), पिता बनवारी राय, निवासी पोठिया गांव, थाना सन्हौला, जिला भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, 3 अक्टूबर को अरुण अपने दो दोस्तों के साथ गोड्डा जिला आया था. लौटते समय तीनों ने शराब का सेवन किया और गेरुआ नदी को पैदल पार करने की कोशिश की. उस समय नदी का जलस्तर ऊंचा और बहाव तेज था. दो युवक किसी तरह पार कर गये, लेकिन अरुण तेज बहाव में बहकर लापता हो गया. परिजनों ने 4 अक्टूबर से स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगातार खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली. भागलपुर और गोड्डा पुलिस ने भी खोज अभियान चलाया. अंततः रविवार दोपहर ग्रामीणों ने पुल के नीचे नदी किनारे शव देखा, जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गयी. हनवारा थाना पुलिस ने शव को बरामद कर सन्हौला थाना पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पोस्टमार्टम हेतु शव को भागलपुर भेजा गया है. घटना से दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में शोक और सनसनी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

