महागामा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत महुआरा खेल मैदान में आगामी 5 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्री श्री 1008 महा विष्णु पुराण यज्ञ एवं रामकथा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को राज रेस्टोरेंट, महुआरा में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के साथ-साथ आयोजन समिति का गठन किया गया. गठित समिति में चयनित पदाधिकारियों में अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, उपाध्यक्ष रीतिक कुमार, नीतीश कुमार, अरुण ठाकुर, सचिव राजीव रंजन भगत, महासचिव सुमित मंडल, संरक्षक निमल केसरी, निक्की राय, संजीव कुमार झा, मीडिया प्रभारी शंकर सुमन को चयनित किया गया है. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सामूहिक सहयोग और समर्पण की आवश्यकता पर बल दिया. वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन धार्मिक चेतना, समाजिक समरसता और आध्यात्मिक जागरूकता को प्रोत्साहित करेगा. समिति के सदस्यों ने आमजन से आयोजन में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि यह यज्ञ और रामकथा महोत्सव क्षेत्र के धार्मिक वातावरण को समृद्ध करेगा और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

