आक्रोश. जनसंघर्ष मोरचा के बैनर तले एकजुट हुए शहरवासी
Advertisement
बढ़े होल्डिंग टैक्स का किया विरोध
आक्रोश. जनसंघर्ष मोरचा के बैनर तले एकजुट हुए शहरवासी बढ़े होल्डिंग टैक्स के विरोध में शहरवासी एकजुट होने लगे हैं. बुधवार को सिदो-कान्हू चौक पर नुक्कड़ सभा कर इसका विरोध किया गया. टैक्स वापस नहीं होने पर शहरवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. गोड्डा : जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले शहरवासियो ने बढ़े […]
बढ़े होल्डिंग टैक्स के विरोध में शहरवासी एकजुट होने लगे हैं. बुधवार को सिदो-कान्हू चौक पर नुक्कड़ सभा कर इसका विरोध किया गया. टैक्स वापस नहीं होने पर शहरवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
गोड्डा : जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले शहरवासियो ने बढ़े होल्डिंग टैक्स के विरोध में बुधवार को सिदो-कान्हू चौक पर जनसंघर्ष माेरचा के बैनर तले शहरवासी एकजुट हुए और नुक्कड़ सभा की. सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता जहीर अहमद ने की. इस दौरान शहरवासियों ने बढ़े होल्डिंग टैक्स का विरोध किया. लोगों ने कहा कि आये दिन नगर पंचायत क्षेत्र में नये-नये कानून को लागू कर शहरवासियों को परेशान किया जा रहा है. हाल ही में होल्डिंग टैक्स को थोपने का काम किया है. कहा कि नगर पंचायत के पास सिर्फ कानून है, सुविधा देने को कुछ भी नहीं है. सरकार नये कर लागू कर अब नपं के लोगों का जीना हराम करना चाहती है.
जिसे नहीं होने दिया जायेगा. किसी भी हाल में नगर पंचायत क्षेत्र के लोग अपने साथ होने वाले अन्याय को बारदश्त नहीं करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि यह बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स काला कानून के समान है. इसके विरोध में प्रदर्शन किया जायेगा. 20 जनवरी को नगर पंचायत के बोर्ड में बढ़े हुये टैक्स को वापस लेने का प्रस्ताव वापस नहीं होता है तो इसे जनांदोलन में तब्दील कर दिया जायेगा. हर मोर्चे पर इसका विरोध होगा. जबरन कानून थोंपने का काम सरकार व नपं कर रही है. इस अवसर पर जहीर अहमद, सर्वजीत झा, वेणु चौबे, उमेश मिश्रा, गुड्डू मंडल, प्रीतम गाड़िया, तुफैल आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement